सोमवार को कलेक्टोरेट में चुनावी माहौल नजर आया। भाजपा और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक ने नामांकन पत्र जमा किया। मंगलवार को दोनों ही पार्टी की रैली निकलेगी, जिसमें फिर से दोनों प्रत्याशी नामांकन पत्र का एक सेट जमा करेंगे। सोमवार को पार्षद पदों के लिए 72 लोगों ने नामांकन पत्र लिया। वहीं सबसे ज्यादा भाजपा प्रत्याशियों ने जमा किया, उसकी वजह ये कि भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम पहले 26 जनवरी को ही घोषित कर दिए थे। जबकि कांग्रेस की सूची सोमवार को नामांकन जमा करने का समय समाप्त होने के बाद आई। सोमवार को कलेक्टोरेट में पूरे दिन भारी गहमागहमी रही। भाजपा में पार्षद प्रत्याशियों की सूची एक दिन पहले ही जारी होने की वजह से इस पार्टी के नेता बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचे। हर प्रत्याशी के लिए चार-पांच समर्थक आए थे। भाजपा प्रत्याशी नामांकन पत्र लेने के साथ ही उसे भरकर जमा भी करते रहे। हालांकि बी फॉर्म और नामांकन पत्र का एक और सेट वे मंगलवार को जमा करेंगे। इधर, दोपहर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी उर्फ एल. पद्मजा अपने पति अशोक विधानी के साथ कलेक्टोरेट पहुंचीं। उन्होंने नामांकन पत्र खरीदा और फिर उसे भी जमा किया। वहीं कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक अपने परिवार के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे और उन्होंने नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान शहर अध्यक्ष विजय पांडेय और दावेदार विनोद साहू भी मौजूद थे। इधर, इन प्रत्याशियों को बधाई देने के लिए भी नेता पहुंचते रहे। सबसे ज्यादा संख्या बीजेपी प्रत्याशियों की नजर आई।
वहीं कांग्रेस के वे दावेदार भी कलेक्टोरेट आकर नामांकन पत्र जमा करते नजर आए, जिन्हें संगठन के नेताओं ने फोन करके ऐसा करने कहा था। कलेक्टोरेट परिसर में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट नहीं आने को लेकर चर्चा होती रही। दोपहर 3 बजे तक कलेक्टोरेट में भारी गहमागहमी रही। चौथे दिन पार्षद के लिए 72 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा। वहीं महापौर के लिए पूजा विधानी के साथ ही बसपा से आकाश मौर्य तो निर्दलीय प्रत्याशी रमा नाविक ने नामांकन पत्र लिया। त्रिस्तरीय पंचायत: पहले दिन भारती व संदीप ने जमा किया नामांकन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत में दो क्षेत्रों के लिए दो ही नामांकन पत्र जमा किए गए। इसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 बिल्हा से संदीप कुमार यादव व क्षेत्र क्रमांक 8 तखतपुर से भारती माली ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी है। वहीं 50 से ज्यादा नामांकन पत्र लिए जाने की जानकारी मिली है। निगम के 70 वार्डों से चुनाव लड़ने 288 लोग नामांकन फॉर्म ले चुके हैं। इसमें 108 महिला व 181 पुरुष हैं। इनसे जमानत राशि के तौर पर 9. 60 लाख रुपए मिले हैं। वहीं मेयर के लिए 10 ने नामांकन लिया है। इनमें 4 महिला तो 6 पुरुष हैं। मेयर प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र जमा करने आए प्रमोद नायक और पूजा विधानी के पति अशोक विधानी गले मिलते नजर आए। गौरतलब है कि मेयर के चुनाव में इनके बीच ही सीधा मुकाबला है। मुकाबले में उतरने के पहले दोनों का गले मिलना, राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना रहा। वहीं यह कहा गया कि राजनीति में इस तरह के दृश्य बहुत आम हैं। वार्ड 22 से चुनाव लड़ने पूर्व मेयर रामशरण यादव की पत्नी विनीता यादव व पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने आवेदन किया था पर चयन समिति की बैठक में दोनों ने ही नाम वापस ले लिया। निकितेश यादव का नाम तय हुआ पर ऐन वक्त में संतोष धीवर को टिकट दी गई। मसीही समाज की माग्रेट बेंजामिन ने वार्ड नंबर 28, एडवर्ड मसीह ने 29, तो वार्ड 23 से ब्यूला सोनी ने टिकट मांगा था। लेकिन इनमें से किसी को भी टिकट नहीं मिला। इससे समाज ने नाराजगी जताई है। निलेश मसीह ने बताया कि टिकट समाज की बैठक चल रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *