छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसके लिए आज खरसिया पुलिस ने हेलमेट रैली निकाली। पुलिस के जवान बाईक पर खरसिया के सभी चौक-चौराहों पर पहुंचे और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। गुरूवार की दोपहर को खरसिया एसडीओपी समेत पुलिस के जवान खरसिया चौकी से बाईक पर सवार होकर हेलमेट रैली की शुरूआत की। रैली यहां से निकलकर हमालपारा, रेलवे स्टेश्न चौक, गांधी गंज, महका रोड, खरसिया के मेन बस्ती से लेकर वापस खरसिया चौकी पहुंची। इस दौरान खरसिया पुलिस अपने हाथों में बैनर पोस्टर रखे हुए थे और लोगों को यातायात सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। उन्होंने हर किसी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी। साथ ही बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, नशे की हालत में वाहन न चलाए और गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग नहीं करने की बात कही। कई कार्यक्रम अब तक हो चुके
1 जनवरी से यातायात सड़क सुरक्षा माह की शुरूआत हुई। इसके बाद से पुलिस द्वारा कई तरह के कार्यक्रम कराए गए। जिसमें स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया। इसके अलावा हेल्थ चेकअप के साथ ही लर्निंग लायसेंस बनाने कैंप भी लगाया था।
नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी हुई
पुलिस ने इस दौरान उन चालकों पर भी कार्रवाई की है, जो ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे। ऐसे में यातायात पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वालों 5 चालकों पर जुर्माना की कार्रवाई की। साथ ही नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने वाले 30 चालकों व तेज गति से वाहन चलाने वाले 93 चालकों पर जुर्माना की कार्रवाई की है।