दुर्ग जिले के सभी थानों में जब्त किए गए मादक पदार्थों को भिलाई स्टील प्लांट में ले जाकर नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में नारकोटिक्स के 81 प्रकरणों में जब्त पदार्थों को नष्ट किया गया है। मादक पदार्थ को नष्ट करने के लिए राज्य शासन के आदेश पर जिला स्तर पर एक समिति गठित की गई थी। इस समिति के अध्यक्ष दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला थे। उनकी अगुवाई में गुरुवार दोपहर को जिले के अलग-अलग थानों में 81 नारकोटिक्स के मामलों में जब्त मादक पदार्थों को नष्ट करने का काम किया गया। जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नेवई में कराया गया। जहां गांजा, हेरोइन और अन्य सूखे नशे की चीजों को भिलाई स्टील प्लांट की भट्ठी में डालकर जला दिया गया। वहीं तरल मादक पदार्थ को नेवई थाना अंतर्गत मरोदा डैम के पास ले जाकर उसके ऊपर बुलडोजर चलवाया गया। इसके बाद उसके अवशेष को बड़ा सा गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया गया। नष्टीकरण की इस पूरी कार्रवाई के दौरान समिति के सदस्य सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, सहायक आबकारी आयुक्त दुर्ग सीआर साहू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जाने कितना मादक पदार्थ किया गया नष्ट दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नष्ट किए गए मादक पदार्थों में 242.89 किलोग्राम गांजा, 19.31 ग्राम हेरोईन, 130.63 ग्राम ब्राउन शुगर, 4 लाख 50 हजार 613 नग टेबलेट और 46 हजार 158 नग केप्सूल को भिलाई इस्पात संयंत्र के ओवन में डाला गया। वहीं 3299 नग कफ सिरप और 208 नग इंजेक्शन को थाना नेवई क्षेत्रान्तर्गत नष्ट किया गया। इससे पहले भी दुर्ग रेंज स्तर पर जिला दुर्ग में जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *