Police Recruitment 2021: पुलिस में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। केरल पुलिस ने विभाग में विभिन्न स्पोर्ट्स कैटेगरी में स्पोर्ट्स पर्सनल पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 10 सितंबर तक या उससे पहले ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू की जा चुकी है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से स्पोर्ट्स पर्सनल के कुल 43 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार HSE या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। बता दें कि किसी विशेष कैटेगरी के लिए योग्यता में कोई छूट नहीं दी जाएगी। आयु सीमा की बात करें तो भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 26 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। जबकि, महिला उम्मीदवारों की लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
केरल पुलिस में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन सरकार द्वारा गठित सेलेक्शन कमिटी द्वारा आयोजित सेलेक्शन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। वेतन संबंधित या अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक करें।
इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए अपना आवेदन पत्र के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज एडीशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, आर्म्ड पुलिस बटालियन, पेरूरकडा, तिरुवंतपुरम – 695005 पर 10 सितंबर के शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं। तय समय सीमा और अधूरे भेजे गए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी उम्मीदवार आवेदन पत्र केरल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.keralapolice.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।