बलौदाबाजार में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने एक महिला से सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करके अलग-अलग किश्तों में कुल 6 लाख 30 हजार रुपए वसूल लिए और पीड़िता को फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी संतोष सिंह राजपूत उर्फ दीपक (34) के खिलाफ धारा 420, 294, 506, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी भिलाई के प्रगति नगर कैंप-1 का रहने वाला है। पुलिस ने की जनता से अपील थाना सिटी कोतवाली ने जनता से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांगे या संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हो तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।