राजनांदगांव जिले के 10 घोर नक्सल प्रभावित गांवों में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा लहराया गया। माओवादियों द्वारा 26 जनवरी को काला दिवस के रूप में मनाए जाने के बावजूद इस साल एक अलग ही रंग देखने को मिला। इन गांवों में पहले माओवादी ग्रामीणों को गणतंत्र दिवस मनाने से रोकते थे, लेकिन इस बार ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। समारोह में स्कूली बच्चों, महिलाओं और ग्रामीणों को मिठाइयां भी बांटी गईं। छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी, छसबल और आईटीबीपी की संयुक्त टीमों ने सुबह 7 बजे से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। थाना बोरतालव के भालूकोना, बुढानछापर, कौहापानी, खुर्सीपार, चौकी मोहारा के बरनाराखुर्द, तोतलभर्री, थाना बागनदी के कन्हारटोला, चौकी जोब के हेताडकसा, बेंदाडी और थाना गैंदाटोला के टेकेहर्रा में ध्वजारोहण किया गया।