छत्तीसगढ़ के जशपुर में गौ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 7 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया। जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत ये कार्रवाई की। पहला मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है, जहां 29 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम जाम पानी, बड़काडांड से तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में रामधनी राम (54), देवनाथ लकड़ा (57) और रजाक खान (40) शामिल हैं। इन तस्करों से 4 गौवंशों को मुक्त कराया गया है। इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। दूसरा मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप वाहन (JH 01EX 5339) से तीन गौवंशों को बरामद किया। वाहन चालक जय राम यादव (29) के पास गौवंश परिवहन के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है। अब तक ऑपरेशन के तहत 750 गौवंशों को बचाया गया यह कार्रवाई जशपुर पुलिस के ऑपरेशन शंखनाद का हिस्सा है, जिसके तहत गौ तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, अब तक इस ऑपरेशन के तहत लगभग 750 गौवंशों को बचाया जा चुका है। इन मामलों में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस की सक्रियता को देखते हुए गौ तस्करों ने तस्करी के पैटर्न में बदलाव किया है। पुलिस ने भी अपनी सूचना तंत्रों को सक्रिय किया है और तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *