जांजगीर चांपा में पुलिस पर धीवर समाज ने शराब बिक्री का झूठा मामला दर्ज कर जेल भेजने और 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से भी की है। धीवर समाज का आरोप है कि ​बनारी गांव के रहने वाले पंचराम धीवर को पुलिस ने शराब बिक्री के झूठे मामले में जेल भेज दिया। धीवर समाज के लोगों परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया गया। एसपी विवेक शुक्ला को आवेदन देकर जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है। मामला सिटी कोतवाली थाना की है। दअरसल, सिटी कोतवाली पुलिस ने 26 दिसंबर को पंचराम धीवर के पास से 17 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। परिजनों का आरोप लगाया कि कुछ पुलिस वाले पंचराम धीवर की तलाश करते हुए घर पहुंचे हुए थे। जब घर के अन्य सदस्यों ने बताया कि वो अभी घर पर नहीं है, मजदूरी करने गया हुआ है। तब कहा कि आने पर उसे थाना भेजने की बात कहते हुए चले गए। जब पंचराम धीवर घर पहुंचा तो थाना बुलाए जाने की बात घर सदस्यों ने दी। जिसपर पंचराम धीवर थाना पहुंचा। तब चोरी के सामान को कबाड़ी में बेचते हो कहकर 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। पंचराम ने मना किया तो उसके साथ थाने में मारपीट की गई।इसके बाद पुलिस उसे गाड़ी में बैठाकर साबरिया डेरा कांजी नाला के पास लेकर गई। सिपाहियों ने दो शराब का जेरीकिन मांगकर फर्जी जब्ती बताकर शराब के झूठे केस में फंसा कर उसे जेल भेज दिया। वहीं पूरे मामले पर बात करने के लिए जब भास्कर रिपोर्टर ने जिला एसपी को काल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *