PM Modi In Bengaluru: बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल की डिज़ाइन में दक्षिण भारतीय संस्कृति की झलक साफ नजर आती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया। बता दें कि इस टर्मिनल का निर्माण करीब पांच हजार करोड़ रुपये खर्च कर किया गया है वहीं इस टर्मिनल की डिज़ाइन में दक्षिण भारतीय संस्कृति की झलक साफ नजर आती है।
बेंगलुरु एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 पूरे गोल्डन रंग से जगमगा रहा है। इस टर्मिनल को बेंगलुरु के गार्डन सिटी के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में डिजाइन किया गया है।
बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 की ख़ूबसूरती देखते ही बन रही है इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे आप किसी शानदार मॉल या किसी पार्क में हैं।
बता दें कि नए टर्मिनल के बनने से एयरपोर्ट पर यात्रियों को संभालने की क्षमता भी बढ़ जाएगी और इसके साथ चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर भी लगभग डबल हो जाएंगे। वर्तमान में बेंगलुरु एयरपोर्ट के करीब 2.5 करोड़ सालाना यात्रियों को संभालने की क्षमता है, जो अब लगभग 5-6 करोड़ हो सकती है। वहीं टर्मिनल पर 17 सुरक्षा चेक-इन लेन है। टर्मिनल के गेट लाउंज में बैठने की क्षमता भी 5,932 है।
वहीं पीएम मोदी ने बेंगलुरु में नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी किया। ‘नादप्रभु’ केम्पेगौड़ा को शहर का संस्थापक भी कहा जाता है। वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने दो ट्रेनों (दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन) को भी हरी झंडी दिखाई।
बता दें कि लिंगायतों के बाद कर्नाटक के दूसरे सबसे प्रभावशाली वोक्कालिगा समुदाय में केम्पेगौड़ा सबसे प्रतिष्ठित माने जाते हैं। भाजपा सूत्रों ने बताया कि केम्पेगौड़ा को सम्मानित करके वोक्कालिगा समुदाय को लुभाने का प्रयास बीजेपी कर रही है।
बता दें कि पीएम मोदी दक्षिण भारत के चार राज्यों को दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज कर्नाटक पहुंचे है। पीएम मोदी कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। वहीं 11 और 12 नवंबर तक चार दक्षिणी राज्यों के अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।