कोंडागांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही के बाद जनपद पंचायत बड़े राजपुर के सीईओ को हटा दिया गया है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना पीएम आवास के काम में लापरवाही बरतने पर बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह ने बड़े राजपुर के जनपद सीईओ पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। संभागायुक्त ने जनपद पंचायत बड़े राजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गेंदलाल चुरेंद्र को हितग्राही मूलक महत्वाकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को समय सीमा में पूरा किये जाने में लापरवाही बरतने और अपने शासकीय कामों में रूचि नहीं लिये जाने के बाद निलंबित कर दिया गया। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है। वही जनपद सीईओ के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, जिला कोंडागांव में निर्धारित किया गया है और उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।