कवर्धा| जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने प्लेसमेंट कैंप जिला रोजगार कार्यालय परिसर में 7 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक लगाया जा रहा है। जहां सेल्समैन के 5 पद, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, वेतन 7 से 15 हजार रुपए, सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिक है। इसके साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2 पद, शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण व टैली सॉफ्टवेयर में कार्य का अनुभव, वेतन 7 से 12 हजार रुपए आयु न्यूनतम 18 वर्ष है। उक्त पद के लिए कार्यक्षेत्र कवर्धा व पंडरिया ब्लॉक में होगा। कैंप में दस्तावेज के साथ उपस्थित हो सकते हैं।