राजनांदगांव| जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र व जनपद पंचायतों में 7 से 15 जनवरी तक सुबह 10.30 बजे से 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। बेरोजगारों के लिए यह अच्छा अवसर है। केपस्टॉन सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा 7 जनवरी को जनपद पंचायत डोंगरगढ़ में सिक्युरिटी गार्ड के 350 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह 8 जनवरी को जनपद पंचायत डोंगरगांव, 9 को छुरिया व 15 जनवरी को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में सिक्युरिटी सुपरवाइजर के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी।