नीतीश कुमार ने कहा कि 4-5 साल पहले एक दिन वह खुद से चलकर आया और कहा कि जेडीयू को कांग्रेस पार्टी में मिला दीजिए। इन लोगों का कोई ठिकाना नहीं है। उसे अपने साथ अपने घर में जगह दिया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है। नीतीश कुमार ने कहा कि यह वही प्रशांत किशोर हैं, जो कुछ समय पहले हमारी पार्टी के कांग्रेस में विलय की सलाह दे रहे थे। साथ ही नीतीश ने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर अब भाजपा के साथ हैं। इसलिए वहां के हिसाब से बयानबाजी कर रहे हैं। नीतीश ने यह बातें एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहीं। उनसे पूछा गया था कि प्रशांत किशोर का कहना है कि आपने उन्हें सरकार में पोस्ट ऑफर की थी। इसके जवाब में नीतीश कुमार ने उक्त बातें कहीं।

उनकी जो मर्जी बोलें
नीतीश ने कहा कि प्रशांत किशोर ऐसे ही बोलते रहते हैं। ऐसा कुछ नहीं है, बस उनकी बातें सुन लीजिए। उन्होंने कहाकि उनकी जो मर्जी बोलते रहें। हम लोगों को कोई लेना देना नहीं है। नीतीश ने कहा कि वह प्रशांत किशोर पर रोज-रोज बोलना उचित नहीं समझते। वह मेरे साथ रहते थे, मेरे घर में रहते थे, अब हम क्या बोलें। उन्होंने आगे प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों को कोई ठिकाना नहीं है।

वह खुद मिलने आए थे
नीतीश ने इसी दौरान कहा कि चार-पांच साल पहले की बात है। प्रशांत किशोर ने आकर उनसे कहा था कि अपनी पार्टी को कांग्रेस में मर्ज कर दीजिए। तब मैंने कहा था भला हम कांग्रेस में खुद को मर्ज करेंगे? बिहार के सीएम ने कहा कि आजकल जहां गया है, बीजेपी में उसके हिसाब से सब कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमने प्रशांत किशोर को नहीं बुलाया था, वह खुद ही आए थे हमसे मिलने। नीतीश ने कहा कि वह कुछ भी बोलते हैं तो हम नहीं बोलते। अब आप लोगों ने पूछ लिया है तो इतना बता रहे हैं।

कहा-प्रशांत भाजपा के साथ
नीतीश ने प्रशांत कुमार के भाजपा के साथ होने का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि वह जहां गए हैं, उसके हिसाब से बोल रहे हैं। अच्छा है, उनको वहां पर जगह मिल जाएगी। केंद्र सरकार से कुछ मदद मिल जाएगी। जब उनसे पूछा गया कि आपके कहने का मतलब है कि प्रशांत भाजपा से मिले हुए हैं तो नीतीश ने कहा कि यही है ही। जिस तरह से वह बोल रहे हैं, उससे यही साबित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *