छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम शनिवार को तय हो जाएंगे। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में राजीव भवन में चुनाव समिति की बड़ी बैठक होने वाली है। जिसमें टिकट फाइनल किए जाएगें। बैठक में शामिल होने सचिन पायलट कल सुबह 8.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां वे 11.30 बजे प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी की रात या फिर 26 जनवरी को प्रत्याशियों ने नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। चुनाव समिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया समेत समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। रायपुर मेयर के लिए इन 13 नामों का पैनल बना मेयर के लिए 13 नामों का पैनल तैयार किया गया है जबकि 25 वार्डों में सिंगल नाम तय कर लिए गए हैं। शनिवार को होने वाली बैठक के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाएगी। प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर लगभग सभी जिला कमेटियों की बैठकें कर ली गईं है। प्रत्याशियों चयन को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि बहुत से जिलों में चुनाव समिति की बैठक हुई है। लेकिन अभी पूरी रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे वार्डों में सिंगल नाम तय हो चुके हैं। कल बैठक से पहले सभी जगहों से नाम आ जाएंगे। EVM पर भरोसा नहीं दीपक बैज ने कहा कि EVM में पारदर्शिता नहीं है। उन्होंने कहा कि जानकारों की टीम बनाकर चुनाव आयोग से चर्चा के लिए भेजेंगे।पारदर्शिता और विश्वास सबसे बड़ी चीज है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में ना पारदर्शिता है ना विश्वास है ना भरोसा है। पहले बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात करते हैं और फिर EVM से चुनाव करा रहे हैं। बैज ने कहा कि इन्हे खुद पर ही भरोसा नहीं है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *