गौरेला थाना क्षेत्र के पिपरखुटी के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, सभी यात्री अनूपपुर के राजेंद्र ग्राम के बदरा ग्राम पंचायत के निवासी हैं, जो बिलासपुर के खोंगसरा में आयोजित बरहो कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। तभी खोड़री तिराहा मोड़ पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद सभी घायलों को तत्काल गौरेला के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। गौरेला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।