छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ओड़िसा से धान खफाने आ रहे पिकप वाहन के मालिक को जांच दल ने पकड़ा है। पिकप में अवैध रूप से 58 बोरी धान लोड था। मामले में खाद्य विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। मंगलवार को खाद्य व कृषि विभाग की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि ओड़िसा की ओर से पिकप में अवैध धान लोडकर रायगढ़ लाया जा रहा है। ऐसे में तीन अलग अलग टीम बनाकर अवैध धान लोड पिकप की पतासाजी की जा रही थी। जहां रात करीब 1 बजे पता चला कि एक पिकप में लोड धान ओड़िसा के कच्चे रास्ते से लामडांड की ओर आया है। ऐसे में जांच टीम द्वारा बिजना लामडांड के पास उस पिकप को देख लिया और उसे दौड़ाने लगे। टपरिया से ला रहा था खफाने
तब जांच टीम ने पिकप को लामदंड में पकड़ा लिया। चालक पिकप को छोड़कर भाग निकला, लेकिन धान का मालिक भीष्मदेव खम्हारी पकड़ा गया। ऐसे में उससे पूछताछ में उसने बताया कि वह ओड़िसा के टपरिया से धान लाया था। जिसे जांच टीम द्वारा मंडी अधिनियम के जब्त कर समिति के सुर्पुद दिया गया है।
पिकप को कच्चे रास्ते से लाया
इस संबंध में तमनार खाद्य निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि हमीरपुर में चेक पोस्ट बना हुआ है, लेकिन उससे पहले कच्चे रास्ते से धान लोड पिकप को लाया गया था। पिकप चालक ने वाहन को धान मालिक के साथ वहीं छोड़कर भाग गया। मामले में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *