भास्कर न्यूज | टेड़ेसरा अंजोरा बाइपास के पास सब्जी से भरी पिकअप पेड़ से टकरा गई। हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह 4.30 बजे की है। चालक सब्जी लेकर मंडी जाने निकला था। सोमनी पुलिस ने बताया कि झोला तिरगा निवासी 40 वर्षीय हरिश सिन्हा पिकअप में सब्जी भरकर मंडी जा रहा था। वह सुबह 4.30 बजे हाईवे पर हमारा ढाबा के पास पहुंचा। हरिश ढाबे में चाय पीने के लिए पिकअप की रफ्तार कम की थी, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार आइसर ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक हरिश को गंभीर चोटे आई थी। उसे डॉयल 112 वाहन की मदद से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ट्रक की पतासाजी कर रही है।