कोरबा : श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय, कोरबा (शिक्षा विभाग) की सहायक प्राध्यापिका कविता तिवारी को शिक्षा शास्त्र में शोध कार्य पूर्ण करने पर विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी ( पीएचडी ) की उपाधि प्रदान की है। श्रीमती कविता तिवारी ने अपना शोध कार्य ‘ छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा ज़िले के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता मानक का एक अध्ययन’ विषय पर किया है। गौरतलब है कि कविता तिवारी ने कलिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर के शिक्षा शास्त्र की प्राध्यापिका व् शोध निर्देशिका डॉ अर्चना अलोनी व सह-शोध निर्देशक कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा के शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अब्दुल सत्तार के मार्गदर्शन में अपना शोध पूर्ण किया।
श्रीमती तिवारी का मानना है की शिक्षा क्षेत्र में शोध प्रक्रिया हमेशा चलती रहनी चाहिए। अपने शोध विषय पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि कोरबा ज़िले के विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की पहल होनी चाहिए। राज्य शासन के द्वारा बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने का कदम बहुत अच्छे ढंग से उठाया जाता है पर उसे अमलीजामा पहनाने हेतु स्कूल प्रबंधन को सक्रियता से कार्य करना होगा। आज के बच्चे कल का सुनहरा भविष्य हैं अतः शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करना आवश्यक है। श्रीमती कविता तिवारी ने अपनी बी.एड की शिक्षा सरगुजा विश्वविद्यालय व् एम.एड की शिक्षा पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर से पूर्ण की हैं। कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत इस उपाधि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्होंने अपने इस उपलब्धि के लिए अपने सभी शिक्षकों व् परिवार के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो की श्रीमती कविता तिवारी कोरबा के प्रतिष्ठित नागरिक व् व्यवसाई श्री आर पि तिवारी की पुत्रवधु हैं। भारतीय युवा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक अभय तिवारी की धर्मपत्नी हैं।