भिलाई।बीएसपी के नगर प्रशासन विभाग द्वारा टाउनशिप के अनेकों मकान को तोड़ने और डैमेज घोषित करके उसमें रह रहे लाइसेंस धारकों व लीजधारकों को उससे भी कंडम मकान देने के खिलाफ स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। इसके खिलाफ सारे पीड़ित लोगों ने यूनियन के अध्यक्ष संतोष सिंह, कुलदीप सिंह के नेतृत्व में बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। 3 जनवरी को नगर प्रशासन विभाग के जीएम का घेराव कर मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया है। सदस्यों ने बताया कि पिछले कई महीनों से लगातार बीएसपी का तोड़ू दस्ता, बल विभाग कार्रवाई कर रहा है और जो मकान जर्जर नहीं है, उसे बर्बरता व बलपूर्वक पूर्वक खाली करवाने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है। जो लाइसेंस धारी अच्छे मकान में रहते हैं, उन्हें डैमेज मकान में भेजने का षड्यंत्र किया जा रहा है। इसी कारण सेक्टर-4 के ब्लॉक नंबर 20 में जहां बीएसपी का तोड़ू दस्त को खाली हाथ ही बिना मकान को तोड़े वापस जाना पड़ा। स्थानीय निवासियों के द्वारा कड़ा विरोध किया गया और मकान को तोड़ने से रोका गया।