भास्कर न्यूज | अंबिकापुर भारतीय संस्कृति का आध्यात्मिक संगम तीर्थ स्थल प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ पर्यावरण संरक्षण के दृष्टि से प्लास्टिक मुक्त होगा। इसे हरित कुंभ स्वच्छ कुंभ व पवित्र नाम से भी जाना जाएगा। इसे लेकर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने महाकुंभ स्थल को कचरा मुक्त बनाने हेतु प्रत्येक घरों में संपर्क करते हुए एक थाली एक थैला अभियान चलाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सरगुजा विभाग के संयोजक शंभू नाथ चक्रवर्ती का लगातार मार्गदर्शन एवं संपर्क से कचरा मुक्त महाकुंभ हेतु थाली व थैला अभियान चलाया जा रहा है। जिला संघ चालक भगवान दास बंसल जिला संयोजक विष्णु कुमार गुप्त ,संस्कार भारती के दिनेश गोयल ने जिले के विकास खंड व घरों में लगातार संपर्क किया जा रहा है। और श्रद्धालुओं से थाली व थैला दान करने अपील की जा रही है। जिले के सीतापुर, उदयपुर सहित अन्य विकासखंड से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसे लेकर सामने आए हैं और थाली व थैला का सहयोग कर रहे हैं।