महासमुंद | पेंशनर्स एसोसिएशन महासमुंद के तत्वावधान में 1 जनवरी को बेमचा के गायत्री मंदिर प्रांगण में दोपहर 3 बजे नववर्ष मिलन समारोह तथा नियमित मासिक बैठक का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर 70 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों को केन्द्र शासन के घोषणा अनुरूप 5 लाख तक मुफ्त उपचार योजना के लिए आयुष्मान वंदन कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। संबंधित पेंशनर राशन कार्ड व आधार कार्ड साथ लेकर आएं। संगठन के पदाधिकारियों ने पेंशनरों को उक्त बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।