गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में धान सत्यापन करने की एवज में किसानों से पैसे लेते हुए एक पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पटवारी किसान से सत्यापन करने के बदले में पांच हजार रूपए लेते हुए दिखाई दे रहा है। मामला ग्राम ठेंगाडांड़, हल्का खोडरी तहसील पेण्ड्रारोड का है। पीड़ित किसान किसान कुंवरसिंह राठौर के मुताबिक पटवारी मुकेश्वर कुमार साहू धान सत्यापन के नाम पर हजारों रुपए पैसा वसूली कर रहा है। मामले की शिकायत पीड़ित किसान ने कलेक्टर से भी की है। मामला सामने आने के बाद किसानों ने पटवारी को हटाने और बर्खास्त करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि पटवारी मुकेश्वर साहू ने 10 से 15 किसानों से पैसे लेकर धान का सत्यापन किया है।