कांकेर से दुधावा मार्ग पर 01 से 19 किलोमीटर तक 06 करोड़ 84 लाख रूपये से बनने वाली सड़क मजबूतीकरण कार्य का संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री शिशुपाल शोरी द्वारा भूमिपूजन किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने यातायात को सुगम बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है, चार वर्षो में अब तक कांकेर विधानसभा क्षेत्र के लिए की 89 सड़को के निर्माण के लिए 249.84 किलोमीटर लंबाई की 18327.44 लाख रूपये का प्रशासकीय स्वीकृति जारी किया गया है। जिसमें से 31 सड़कों के निर्माण 134.87 किलोमीटर की लंबाई पूर्ण कर लिया गया है, शेष पर प्रगतिरत है। कांकेर शहर से गुजरने वाली सड़क 136 से 138 सेंटमाइल स्कूल से उपर-नीचे मार्ग तक एवं 139 से 140.60 किलोमीटर दूध नदी के बाद से ज्ञान चौक तक 3.60 किलोमीटर में फोरलेन चौड़ीकरण एवं उन्नतीकरण कार्य हेतु 2681.56 लाख रूपये का प्रशासकीय स्वीकृति जारी किया गया है। इस कार्य के लिए छः नग आरसीसी स्लेब पुलिया एवं लंबाई 1.50 किलोमीटर में खुदाई का कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने कहा कि कांकेर की दूरीनदी से पटौद की हटकुल नदी तक आवागमन को सुगम बनाने के लिए 107 करोड़ से ज्यादा की राशि इस वर्ष स्वीकृति मिली है। सड़क के चौड़ीकरण का कार्य हो जाने से नदी में रिटर्निंगवाल को पूरा करने के लिए कार्य किये जायेंगे। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान से गटर के पानी को स्वच्छ बनाकर नदी में प्रवाहित किया जायेगा।  कांकेर शहर के लिए 100 करोड़ का कार्य भी स्वीकृत किए गए हैं, आवागमन को सुगम बनाने की दृष्टि में कार्य किये जा रहे हैं। कांकेर शहर में किसान हाट के लिए 227 लाख  रूपये स्वीकृत किए जाएंगे।

इसी प्रकार कांकेर में 1000 सीटर ऑडिटोरियम निर्माण की स्वीकृति मिला है उसे भी शीघ्र बनाया जाएगा। कांकेर में 19 स्टॉप डेम भी बनाए जाने की स्वीकृति दी गई है, उसे भी अति शीघ्र कार्य प्रारंभ किये जायेंगे। श्री शोरी ने कहा कि कांकेर को सुंदर शहर बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने घड़ी चौक सिविल लाईन होते हुए पंडरीपानी से बरदेभाटा चौक तक टू-लेन सड़क बनाई जाने की स्वीकृति मिली है। सुंदर शहर बनाने की दिशा में रास्ते में चित्रकारी मूर्ति इत्यादि सौन्दर्यी कार्य के लिए 04 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। दुधावा डेम में निर्मित इको लर्निक सेंटर और एडवेंचर केन्द्र बनाये गये हैं, जिसे पर्यटन के रूप में विकसित किये जायेंगे।

कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री नितिन पोटाई ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा चार वर्षो में किये गये सड़क निर्माण कार्य से पूरे प्रदेश के जनता खुश है। सड़कों की जाल राज्य के सभी जिलों में तेजी से बनाई जा रही है। उन्होंने सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी के तर्ज पर छत्तीसगढ़ के संस्कृति एवं परंपरा को संवारने एवं संजोये रखने का कार्य कर रहे हैं, जो मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि कांकेर शहर के मुख्य मार्ग की चौड़ीकरण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है, निश्चित ही कांकेर सुंदर शहरों में गिना जायेगा। कांकेर से दुधावा मार्ग का सड़क मजबूतीकरण कार्य की भूमि पूजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह सड़क गुणवत्ता के साथ बने ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्री पोटाई ने कांकेर के दुधनदी, महानदी टूरीनदी, चिनार नदी और हटकुल नदी में स्टॉप डेम के माध्यम से पानी संग्रहित कर किसानों तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा, जो किसानों के लिए वरदान साबित होगा। कार्यक्रम को जिला पंचायत के सदस्य नरोत्तम पडोटी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर पार्षद जितेन्द्र वैद्य, मनोज जैन, अजय रेणु, नरेश बिछिया, कोदाभाट के सरपंच ईश्वरी नेताम, जनकनंदन कश्यप, मलखानसिंह ठाकुर, गोमती सलाम, गफ्फार मेमन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *