ग्वालियर में आयोजित ऑल इंडिया पैरा आर्म रेसलिंग कप 2025 में राजनांदगांव के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। राज्य के 38 पैरा एथलीटों ने कुल 54 पदक जीता है। जिसमें तीन रेसलर्स ने स्वर्ण पदक जीतकर चैंपियन ऑफ चैंपियंस का खिताब हासिल किया। 18 से 20 जनवरी तक चली इस प्रतियोगिता में देश के 20 राज्यों से आए 300 पैरा एथलीटों ने हिस्सा लिया। भारत में पहली बार इस स्तर की पैरा आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दृष्टिबाधित, व्हीलचेयर-बाध्य और दिव्यांग श्रेणियों सहित कुल 8 वर्गों में मुकाबले हुए। टीम के कोच श्रीमंत झा के मुताबिक, राज्य ने पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और अधिकांश खिलाड़ी ऐसे क्षेत्रों से आते हैं, जहां बुनियादी प्रशिक्षण सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन को सम्मानित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उनसे मुलाकात की और प्रोत्साहन स्वरूप 2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर आईबी ग्रुप के संस्थापक व एमडी बहादुर अली ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बताया कि आईबी ग्रुप ने ‘प्रोटीन फॉर ऑल’ पहल के तहत इन खिलाड़ियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए थे।