जशपुर जिले के पत्थलगांव शहर में मधुमक्खी के छत्ते ने लोगों की जान खतरे में डाल दिया है। शहर के प्रमुख मार्गों और सार्वजनिक स्थानों पर मधुमक्खियों के छत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रायगढ़ रोड स्थित प्रितमा टॉवर में मधुमक्खियों ने चारों तरफ अपने छत्ते बना लिए हैं। यह इलाका शहर का प्रमुख मार्ग है, जहां आने जाने वालों लोगों को हमेशा डर बना रहता है। इसी तरह जशपुर रोड पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के खेल मैदान में पीपल के पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते स्कूली बच्चों के लिए खतरा बन गए हैं। मधुमक्खी का छाता हटाने की मांग स्कूल में मधुमक्खी का छाता होने से बच्चे न तो सुरक्षित रूप से खेल पा रहे हैं और न ही निश्चिंत होकर पढ़ाई कर पा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर वन विभाग और नगर पंचायत को कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। नागरिकों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है। विशेषज्ञों की टीम हटाएगी मधुमक्खी का छाता वन विभाग के रेंजर कृपासिंधु पैंकरा ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मधुमक्खियों के छाते को हटाया जाएगा। इस काम के लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाया जा रहा है, जो बिना किसी नुकसान के इन छत्तों को हटा सके। ठोस कदम उठाए जाने के आश्वासन के बाद नागरिकों ने राहत की सांस ली है।