Road Accident in Pakistan: आईजी सिंध ने बताया कि इलाके से संबंधित एसएसपी अधिकारी अपनी हादसे में घायल लोगों के बचाव कार्य के साथ अस्पताल प्रशासन से लगातार संपर्क में रहें।
Pakistan Accident: पाकिस्तान(Pakistan News) में बड़ा सड़क हादसा हुआ। बता दें कि बाढ़ प्रभावित सिंध प्रांत में एक मिनी बस के खाई में गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। इसमें 11 बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा 17 नवंबर को उस समय हुई जब महिलाओं और बच्चों समेत लोग सूबे के खैरपुर से सहवान शरीफ की तरफ जा रहे थे।
गौरतलब है कि यात्री से भरी वैन खैरपुर के पास सिंधु राजमार्ग(Sindhiu State Highway) पर खाई में गिर गई। वहीं हादसे को लेकर पुलिस ने कहा है कि शवों को निकालकर सैयद अब्दुल्ला शाह संस्थान सहवान शरीफ में ले जाया गया। पुलिस अधिकारी इमरान कुरैशी ने कहा कि यात्रियों को ले जा रही वैन खैरपुर जिले से सेहवान में एक प्रसिद्ध सूफी दरगाह पर ला रही थी।
Accident in Pakistan: ड्राइवर को नहीं दिखा सड़क डायवर्जन का साइन:
बता दें कि मिनीबस के रास्ते में डायवर्जन साइन था लेकिन का ड्राइवर इसे देख नहीं देख सका और सहवान शरीफ शहर के पास मिनी बस 25 फुट गहरी खाई में गिर गई। कुल बीस लोगों में 11 बच्चे दो से आठ साल के बीच के थे जोकि अपने अभिभावकों की गोद में थे।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया:
गौरतलब है कि सिंध के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) गुलाम नबी मेमन ने यात्रियों के सामान की सुरक्षा को लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। आईजी सिंध ने बताया कि इलाके से संबंधित एसएसपी अधिकारी अपनी हादसे में घायल लोगों के बचाव कार्य के साथ अस्पताल प्रशासन से लगातार संपर्क में रहें। बता दें कि सिंध और बलूचिस्तान सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं
Pakistan News: कराची में ज्यादा हादसे:
पाकिस्तान में होने वाले हादसों पर कराची विश्वविद्यालय (केयू) के भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ सलमान जुबैर ने हाल ही में बताया था कि दुनियाभर में पाकिस्तान के कराची शहर सबसे ज्यादा ट्रैफिक संबंधित घटनाएं होने वाले टॉप 4 शहरों में एक है। बता दें कि सिर्फ कराची में, सड़क दुर्घटनाओं के चलते अनुमानित आर्थिक नुकसान हर साल 47.8 अरब रुपये से अधिक हुआ था।