पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही अपना कहर जमकर बरसा रहे हैं। वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने दो ओवर में सात रन ही दिए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ दो विकेट लिए।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भले ही लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हों, लेकिन उनकी गेंदबाजी में वही पुरानी धार नजर आ रही है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आधिकारिक वॉर्म-अप मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला गया और इस मैच में शाहीन अफरीदी ने अपने कोटे के पूरे चार ओवर डाले। इस दौरान उनकी एक यॉर्कर ने तो अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को हॉस्पिटल ही पहुंचा दिया।
अफरीदी की सटीक यॉर्कर गेंद गुरबाज के पैर पर जा लगी और इसके बाद यह खिलाड़ी दर्द में तड़पता नजर आया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उनका हाल पूछा और मैदान पर फीजियो भी पहुंच गया। इसके बाद भी गुरबाज को जब दर्द में राहत नहीं मिली तो वह साथी खिलाड़ी के सहारे उनके कंधे पर चढ़कर मैदान से बाहर गए। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरबाज को हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनके बाएं पैर का स्कैन होगा। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाए।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है। शाहीन अफरीदी ने जिस तरह से अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी की है, उन्होंने दिखा दिया है कि वह पूरी तरह फिट भी हैं और पूरी लय में भी हैं। ऐसे में टीम इंडिया को शाहीन शाह अफरीदी का तोड़ निकालना ही होगा।