महासमुंद| बागबाहरा तहसील के ग्राम पंचायत कोमा और बरबसपुर में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए मंडी अधिनियम के तहत अवैध धान जब्त किया है। इस कार्रवाई में कुल 272 कट्टा धान जब्त किया गया। संयुक्त दल ने ग्राम पंचायत कोमा में मुंशीलाल सोनी के गोदाम और निवास स्थल पर छापामारी की। इस दौरान वहां से 172 कट्टा अवैध धान जब्ती की कार्रवाई की। टीम ने बताया कि यह धान मंडी अधिनियम का उल्लंघन करते हुए संग्रहित किया गया था। वही दूसरी कार्रवाई बरबसपुर के पद्मिनी सोनी समिति गबौद परिसर से 100 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया। इसे बाद में संजय साहू पिता नूतन साहू, बरबसपुर को सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद अब आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *