कांकेर के श्री साईं इंटरनेशनल स्कूल में एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल के 35 वर्षीय ड्राइवर शक्ति शाहा को स्कूल संचालक के निर्देश पर छत से बोर्ड उतारने के दौरान हाईटेंशन तार से करंट लग गया। हादसे में ड्राइवर 60 प्रतिशत तक झुलस गया। घटना सुबह साढ़े 9 बजे की है, जब स्कूल संचालक राजेंद्र मिश्रा ने ड्राइवर को बोर्ड उतारने के लिए कहा था। ड्राइवर छत पर पहुंचा, जहां हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट लगने के बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। मामले में लापरवाही तब सामने आई, जब एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज को घंटों इंतजार करना पड़ा। एंबुलेंस चारामा पहुंचने के बाद ऑक्सीजन खत्म हो गई। हालांकि, मरीज को सुरक्षित रायपुर पहुंचा दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना से नाराज बंगाली कैंप सिंगारभाट के मोहल्लेवासियों ने देर रात स्कूल का घेराव कर दिया। उनका आरोप है कि बिना सुरक्षा उपकरणों के ड्राइवर को छत पर भेजा गया और हाईटेंशन तार की मौजूदगी के बावजूद कोई सावधानी नहीं बरती गई। स्थानीय लोगों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने और उचित देखभाल न करने पर भी नाराजगी जताई है।