तिरुवनंतपुरम, चार अगस्त (भाषा) केरल में कोविड-19 के दैनिक मामलों की उच्च संख्या के बाद भी राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बुधवार को कहा कि यहां कोविड-19 का प्रकोप कम हो रहा है।

विधानसभा में प्रश्नकाल सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों और आईसीयू की जरूरत वाले मरीजों की संख्या कम हुई है।

जॉर्ज ने कहा, ‘‘ इन दिनों अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या और आईसीयू की जरूरत वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। इसका मतलब है कि प्रकोप का असर कम हो रहा है।’’

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभाग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों में संक्रमण और ‘संक्रमण मुक्त होने के बाद दोबारा संक्रमित होने’ के प्रभाव की जांच कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए हालिया सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि राज्य में दोबारा संक्रमित होने की दर में कमी आई है। राज्य में टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं। जॉर्ज ने सदन में कोविड-19 से हुई मौतों के दर्ज होने के संबंध में विपक्ष की आलोचनाओं को ख़ारिज करते हुए कहा कि अगर किसी की मौत कोविड-19 से हुई है तो उसे इसी तरह दर्ज जरूर किया जाएगा।
इस दक्षिणी राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 23,676 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,49,149 हो गई। वहीं 148 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 17,103 हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *