टेक्नोलॉजी : चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो (Oppo) अपनी A-सीरीज के नए डिवाइस ओप्पो ए55 (Oppo A55) को 1 अक्टूबर के दिन भारत में लॉन्च करने वाली है। इस अगामी स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया (Amazon India) पर टीज किया जा रहा है। इससे साफ हो गया है कि ओप्पो ए55 की बिक्री इस ही शॉपिंग प्लेटफॉर्म से की जाएगी। यूजर्स को इस अगामी स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग Oppo A55 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का होगा। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है।

Oppo A55 स्मार्टफोन में 6GB रैम, 128GB की इंटरनल स्टोरेज और MediaTek Helio G80 चिपसेट दी जा सकती है। साथ ही इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा अगामी हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जा सकता है।Oppo A55 स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस अगामी स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इस डिवाइस को अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *