भास्कर न्यूज | रायगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले के सभी पंचायतों में फोटोयुक्त वोटर लिस्ट बनाई जाएगी। इसके लिए वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने अथवा कटवाने या संशोधन कराने की प्रक्रिया चल रही है। 6 जनवरी की दोपहर 3 तक यह काम किया जाएगा, यानी अब केवल चार दिन का समय रह गया है। इस अवधि में नाम नहीं जुड़वा पाने की स्थिति में वोट डालने से वंचित हो जाएंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पूर्व एक बार फिर से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका दिया गया है। साथ ही ऐसे लोग जिनकी मौत हो गई है या युवतियां जिनकी शादी हो गई है और बाहर चली गई हैं, उनके नाम कटवाए जा सकते हैं। साथ ही यदि पते में किसी प्रकार का बदलाव करना है तो वह संशोधन भी किया जा सकता है। 15 को होगा अंतिम प्रकाशन { प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी है। { प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण की अंतिम तिथि 11 जनवरी है। { मंगलवार 14 जनवरी तक परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों के प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करने, चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच कराना। {बुधवार 15 जनवरी तक निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशनहोगा।