विधायक बृहस्पति सिंह का अफसरों को गाली-गलौज करते एक आॉडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। मछली पालन के लिए पट्टा आवंटन आदेश से नाराज रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह डिप्टी कलेक्टर को गाली देते वीडियो में साफ सुने जा रहे हैं। अब इस मामले में पीड़ित डिप्टी कलेक्टर ने कलेक्टर-एसडीएम से शिकायत की है और प्रक्रियाओं के तहत मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया की बात कही है।

बता दें कि बृहस्पत सिंह बीते एक महीने से चर्चा में बने हुए हैं. करीबन तीन हफ्ते पहले उनके काफिले पर सरगुजा क्षेत्र में हमला हुआ था. जिस कार में खुद विधायक बैठे हुए थे, उसे रोककर चंद युवकों ने जमकर तोड़फोड़ करने के साथ मारपीट का भी प्रयास किया था. घटना के लिए विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए थे.

इस मामले में जब NPG ने डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल कुमार रजक से संपर्क किया, तो उन्होंने भी कहा कि कल शाम विधायक बृहस्पति सिंह ने उन्हें फोन किया था और उसके बाद गाली गलौज की थी। इस मामले में कलेक्टर व एसडीएम दोनों को उन्होंने शिकायत की है।

देर शाम फोन कर बृहस्पति सिंह ने डिप्टी कलेक्टर को कहा…

डिप्टी कलेक्टर –कलेक्टर साहब का आदेश उसमें आया था महोदय जी…

विधायक- अरे यार, उसमें फैसला कलेक्टर के कोर्ट ने दिया

डिप्टी कलेक्टर- जी कलेक्टर कोर्ट ने दिया है।

विधायक- आप डिप्टी कलेक्टर हो… तो सारी धाराओं को पढ़कर आया होगा ना

डिप्टी कलेक्टर – जी

विधायक- किसी भी फैसले के बाद, सीधे फांसी हैंग करने का होता है क्या ? अपील टाइप का अवधि होता है।

डिप्टी कलेक्टर – जी

विधायक – अपील अवधि खत्म हो गयी थी ?…

इस मामले ने सत्ताधारी दल के भीतर ही विवाद पैदा हो गया. संगठन की ओर से बृहस्पत सिंह को नोटिस जारी किया गया. वहीं आरोप से आहत मंत्री टीएस सिंहदेव विधानसभा की कार्रवाई में भी हिस्सा नहीं लिया था. ऐसे में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने सिंहदेव और बृहस्पत सिंह से चर्चा की. बृहस्पत सिंह ने अपने बयान पर माफी मांगने के बाद सिंहदेव विधानसभा की कार्रवाई में शामिल हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *