देवरिया। देवरिया-कुशीनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के विधान परिषद चुनाव के मतों की गिनती मंगलवार की सुबह शुरू होगी। बैलेट पेपर के जरिए पड़े मतों की गणना के लिए आठ टेबल लगाए जाएंगे। इसके अलावा एक टेबल आरओ का होगा। चुनाव मैदान में भाजपा, सपा के उम्मीदवार सहित छह प्रत्याशी हैं।
एमएलसी के चुनाव प्रक्रिया के तहत शनिवार को 32 बूथों पर 98.15 प्रतिशत मतदान हुआ था। कलेक्ट्रेट परिसर में बने स्ट्रांग रूम में रखी गई मतपेटिकाएं मंगलवार की सुबह आठ मतगणना एजेंटों के सामने खोली जाएंगी। सभी आठ टेबल पर पहले बैलेट पेपर की छंटनी कर गड्डी बनाई जाएगी।

इसके बाद मतों की गिनती शुरू होगी। इसमें देवरिया जिले के 17 बूथों 2791 मतदाताओं में 2743 ने वोट डाले हैं। कुशीनगर जिले में 15 बूथों पर 2735 मतदाताओं में 2681 ने मतदान किया है। देवरिया और कुशीनगर जनपद में कुल 5526 मतदाता हैं। दोनों जनपदों के 32 बूथों पर 5424 मत पड़े थे।
इतने मतगणना कर्मी लगेंगे
देवरिया। मतगणना के लिए गणना पर्यवेक्षक आठ, गणना सहायक 16, माइक्रो आब्जर्वर आठ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आठ तैनात रहेंगे। आरओ टेबल पर दो एआरओ, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रहेंगे। उनकी देखरेख में मगणना होगी।
एसपी ने दिए गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश
देवरिया। विधान परिषद निर्वाचन की मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को पुलिस लाइंस में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने ड्यूटी में लगाए गए सभी पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ ब्रिफिंग की। उन्होंने आदर्श आचार संहिता गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि क्षेत्राधिकारी नगर, सलेमपुर और रुद्रपुर सहित समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक 110, मुख्य आरक्षी/आरक्षी 460, महिला आरक्षी 110, सहित 01 कंपनी अर्धसैनिक बल की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर, सहायक कमांडेंट सीएपीएफ सहित जनपद के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *