नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन बिलासपुर में भाजपा और कांग्रेस के नेता, प्रत्याशी और कार्यकर्ता रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों की नामांकन रैली लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से निकलेगी। सुबह 11 बजे भाजपा और फिर दोपहर 12 बजे कांग्रेस के नेता और प्रत्याशी रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहां सभी एक साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। चुनाव के लिए भाजपा ने दो दिन पहले ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी सहित ज्यादातर पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र की एक-एक प्रति पहले ही जमा कर दिया है। वहीं, कांग्रेस की सूची सोमवार दोपहर बाद जारी की गई। हालांकि, कांग्रेस के दावेदारों ने लिस्ट जारी होने से पहले ही नामांकन जमा कर दिया है। इसके अलावा लिस्ट जारी होने से पहले ही नेता व संगठन के पदाधिकारी वार्ड प्रत्याशियों को फोन कर नामांकन जमा करने की सलाह देते रहे और बाद में बी फॉर्म संलग्न करने की बात कही। अब नामांकन रैली निकालकर दोनों ही दल के नेता और कार्यकर्ता चुनावी बिगुल फूंकने के साथ ही भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है। 11 बजे भाजपा और 12 बजे निकलेगी कांग्रेस की रैली भाजपा के महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशी मंगलवार की सुबह 10 बजे शास्त्री स्कूल मैदान में नामांकन दाखिल करने अपने समर्थकों के साथ एकत्रित होकर सुबह 11 बजे रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट के लिए कूच करेंगे। नामांकन रैली में जिले के सभी वरिष्ठ नेता, मंत्री, विधायक अगुवाई करेंगे और इस तरह से नामांकन दाखिला के साथ ही भाजपा का चुनावी अभियान शुरू होगा। इसी तरह सुबह 11 बजे कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक सहित सभी 70 वार्डों के प्रत्याशी सुबह 11 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान पहुंचेंगे, जहां से दोपहर 12 नामांकन रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। कांग्रेस नेताओं ने सभी अधिकृत प्रत्याशियों को समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन रैली में आने के लिए कहा है। भाजपा नेताओं ने प्रत्याशियों को दिए टिप्स इधर, भाजपा ने सोमवार से अपने महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की बैठक लेकर अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। जिला भाजपा कार्यालय में हुई इस बैठक में नामांकन दाखिल प्रक्रिया सहित चुनाव कैंपेनिंग पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उम्मीदवारों को मार्गदर्शन दिया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बिलासपुर जिला निकाय चुनाव के प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल ने प्रत्याशियों को चुनावी टिप्स देते हुए बूथ और संगठन से तालमेल बिठा कर चुनाव अभियान चलाने की नसीहत दी। उन्होंने प्रत्याशियों से नामांकन दाखिला,प्रचार प्रसार प्रक्रिया से लेकर वोटिंग दिनांक तक एक बिन्दु पर बात की उन्होंने जिले के विरष्ठ नेता मंत्री और विधायकों का विधिवत दौरा कार्यक्रम बना कर उन्हें चुनाव प्रचार में आमंत्रित करने को कहा। अमर बोले- केवल अपने लिए वोट नहीं मांगना है पूर्व मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि नामांकन दाखिला के साथ ही हमारा चुनावी अभियान शुरू होगा। निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय ने जो दिशा निर्देश जारी किए हैं। उसी के अनुरूप हमारा पूरा प्रचार अभियान चलेगा। पार्षद प्रत्याशी अपने वोट के साथ महापौर प्रत्याशी के लिए भी वोट मांगेगे। प्रचार साधनों में दोनों पद के प्रत्याशियों का अपील दर्ज होना चाहिए। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जिनको भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है वे बड़े ही सौभाग्यशाली हैं हम देश की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता हैं केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किए अधिकांश वायदों को एक वर्ष के भीतर पूरा करने में सफलता हासिल की है। शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हमारे उम्मीदवारों को मिलेगा वे बड़े ही आत्मविश्वास के साथ जनता के समक्ष जा सकेंगे।