मनेंद्रगढ़ नगर पालिका परिषद और झगराखांड नगर पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देश पर ‘जाबो’ कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस विशेष अभियान के तहत मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम का प्रदर्शन कर मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। जनता को मतदान की प्रक्रिया समझाई गई मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान ने खुद क्षेत्र में जाकर लोगों को ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया समझाई। यह जागरूकता अभियान आगामी नगरीय निकाय चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने और मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।