पूर्णिया में वन विभाग (Forest Department) की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 16 किलो से अधिक वजन का हाथी का दांत बरामद किया है. इस मामले में पांच तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि तस्करों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 (Wild Life (Protection) Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, इसे लेकर डीएफओ भास्कर चंद्र भारती ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर हाथी के दांतों की तस्करी कर रहे हैं. इसी के आधार पर उन्होंने टैक्सी स्टैंड के पास हीरा होटल में छापामारी की, जहां से उन्हें पांच तस्करों सहित एक कार में 16 किलो 100 ग्राम वजन का हाथी का दांत बरामद हुआ, साथ ही मौके से पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इधर, घटना को लेकर तस्करों का कहना है कि पिंकू झा नाम के व्यक्ति ने उन्हें हाथी का दांत दिया था. ये लोग चंपानगर से हाथी का दांत लेकर आ रहे थे. पूर्णिया में ही एक तस्कर उन लोगों से हाथी का ये दांत खरीदने के लिए आने वाला था लेकिन इसी बीच पांचो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. डीएफओ भास्कर चंद्र भारती का कहना है कि तस्करों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. उनके अन्य लिंक की भी तलाश की जा रही है.