Omicron XE Variant, Omicron BA.2 Variant देश में कोरोना की चौथी लहर आने की खबर ने सबकी बेचैनी बढ़ा दी है। हर कोई एक बार फिर से पुराने दिनों को याद कर सिहर जा रहा है। कोरोना वायरस के पहले, दूसरे और तीसरे दौर में अपनों को खोने वाले खासे चिंतित हैं। बीते दिन देश के अलग-अलग राज्‍यों में एक दिन में 1399 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की खबर ने पूरे झारखंड में हड़कंप मचा दिया है। दिल्‍ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, केरल, मिजोरम आदि राज्‍यों में लगातार कोरोना के नए मामले बढ़ने पर लोग ज्‍यादा सतर्क हो गए हैं। वे कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर उम्‍मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। देश में आज की 1399 ताजा मौतों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई। जबकि मंगलवार तक 2483 नए मामलों के साथ कुल 15636 सक्रिय केस हो गए। दिल्‍ली में बीते दिन अकेले 1200 से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

इधर, देश के कई राज्‍यों में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बेतहाशा बढ़ने, कोरोना की चौथी लहर आने के प्रबल संकेत मिलने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी जिम्‍मेवारी के साथ एक्टिव हो गए हैं। बुधवार को पीएम मोदी ने कोविड की अद्यतन स्थिति पर राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह व अन्य अधिकारी पीएम के साथ संवाद में शामिल हुए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में लोगों से कोरोनो वायरस के खतरे के प्रति सतर्क रहने को कहा था। पीएम मोदी ने इस क्रम में कोविड प्रोटाेकाल का पालन करने यथा मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने सरीखे कोरोना से बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार का पालन करना जारी रखने का आग्रह किया था।

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन BA.2, XE ने बढ़ाई चिंता

कोरोना की चौथी लहर आने की वजह से कामकाजी लोगों के समक्ष घर-परिवार को सुरक्षित रखने की चिंता का नया दौर आ गया है। लोग कन्‍फ्यूज हैं कि कोरोना की चौथी लहर में वे कैसे खुद को, बच्‍चों और बड़ों को सावधान रखें। जिन राज्‍यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहां किसी को बुखार तो किसी को गले में खरास की शिकायत हो रही है। गले में दर्द की शिकायत भी आम हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *