जशपुरनगर | जिले के नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत निर्वाचन हेतु निर्वाचन आयोग के नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सुनील कुमार चंद्रवंशी मंगलवार को जशपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आगमन पर नगरीय निकायों के निर्वाचन की तैयारियों पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। साथ ही बुधवार को नगर पंचायत कुनकुरी में स्क्रूटनी प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया। उन्होंने एसडीएम नंदजी पांडेय से निर्वाचन तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने आवेदनों की जांच प्रक्रिया में शामिल हो कर उनका विश्लेषण किया। इसके बाद वे नगर पंचायत कोतबा पहुंचे जहां उन्होंने स्क्रूटनी में आवेदनों की जाच प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वास राव मस्के सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिले के नगरीय निकाय निर्वाचन संबंधित किसी भी समस्या पर कोई भी उम्मीदवार या आम नागरिक निर्वाचन प्रेक्षक से दूरभाष नम्बर 7587202092 पर संपर्क करने के साथ ही विश्राम गृह जशपुर कक्ष क्रमांक 4 में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक मुलाकात भी कर सकते हैं।