बिलासपुर| एनटीपीसी सीपत ने ग्रामीण खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया। उद्घाटन एनटीपीसी सीपत के परियोजना प्रमुख विजय कृष्ण पाण्डेय ने किया। प्रतियोगिता में परियोजना प्रभावित सात गांव सीपत, जांजी, देवरी, गतौरा, रलिया, कौड़िया और रांक के 252 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों के लिए 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, हाई जंप, लांग जंप, शॉटपुट थ्रो, जेवलिन थ्रो, रिले रेस और डिस्कस थ्रो का आयोजन किया गया। जिला खेल एवं शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे। एथलेटिक मीट का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान करना है। एनटीपीसी सीपत हमेशा से ही स्थानीय समुदायों के समग्र विकास के लिए प्रयासरत है।