फर्जी कोर्स के संचालन का आरोप लगाते हुए NSUI ने गुरुवार को रायपुर की रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी का घेराव कर दिया। यहां कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। प्रदर्शन में यूनिवर्सिटी में वर्तमान में पढ़ रहे कई छात्र और पूर्व में कोर्स पूरा कर चुके छात्र भी शामिल हुए। NSUI के जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि BMLT, DMLT, डायलिसिस और ऑप्टोमेट्री कोर्स में सैकड़ो छात्र-छात्राओं को एडमिशन लिया गया है।जिसमे से लगभग 60 छात्र छात्राएँ अपना कोर्स पूरा कर चुके हैं। लेकिन जब वे राज्य के पैरामेडिकल काउंसिल में अपने रजिस्ट्रेशन के लिए जाते है, तो उन्हें गैरमान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से कोर्स करने का वजह देकर रजिस्ट्रेशन देने से मना कर दिया जाता है। जिसके चलते सैकड़ो छात्र सरकार द्वारा जारी कई वेकन्सी में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। यूनिवर्सिटी से पैरामेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन और NOC के दस्तावेज मांगे गोस्वामी ने बताया की वर्तमान में श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी को कोर्स के संचालन के लिए जरूरी छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से रजिट्रेशन नहीं है। और कोर्स के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य पैरामेडिकल काउंसिल से NOC भी नहीं मिली है। जो सैकड़ों छात्रों के साथ धोखा है। प्रदर्शनकारियों ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार से बात करते हुए कहा कि NSUI यूनिवर्सिटी को एक हफ़्ते का समय देती है, की कोर्स के संचालन के लिए आवश्यक सरकारी दस्तावेज और मान्यता की कॉपी उपलब्ध कराए। वरना आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।