ग्रामीणों को जलसंरक्षण सहित स्वच्छता एवं साफ-सफाई के लिए किया प्रेरित
शासकीय महाविद्यालय केशकाल के राष्ट्रीय सेवा योजना कैडेट के छात्र-छात्राओं ने समीप के मुरनार में 7 दिवसीय ग्रामीण जागरूकता शिविर के दौरान गांव के स्टॉपडेम का मरम्मत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने इन छात्र-छात्राओं के साथ सक्रिय सहयोगिता निभाया। केशकाल कॉलेज के एनएसएस कैडेटों ने शिविर में ग्रामीणों को जलसंरक्षण और स्वच्छता के साथ साफ-सफाई के लिए प्रोत्साहित किया। इस परिप्रेक्ष्य में ग्रामीणों के साथ स्टॉपडेम मरम्मत में योगदान देकर यहां के पानी का खेती-किसानी और निस्तार के लिए उपयोग करने समझाईश दी। वहीं गांव के हेण्डपंपों एवं अन्य पेयजल स्त्रोतों के पास सोख्ता गड्ढा बनाने सहित ग्राम पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र आदि सर्वाजनिक स्थलों के पास साफ-सफाई कार्य में ग्रामीणों के साथ श्रमदान किया। इस मौके पर क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों सहित कृषि, शिक्षा, पंचायत आदि विभाग के मैदानी अमले और महाविद्यालयीन प्राध्यापकों ने भी एनएसएस कैडेटों के साथ सक्रिय रूप से साफ-सफाई एवं स्टॉपडेम मरम्मत कार्य में सहभागिता निभायी।