छत्तीसगढ़ में लगने वाली आचार संहिता अब नए साल 2025 में लगेगी। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने को है इस वजह से आचार संहिता लगाई जाएगी। निकाय चुनाव को लेकर तय आरक्षण की प्रक्रिया की तारीख भी बदल दी गई है। शुक्रवार 27 दिसंबर को होने वाली आरक्षण की प्रक्रिया अब 7 जनवरी 2025 को होगी। माना जा रहा है कि इसके बाद ही प्रदेश में आचार संहिता लगेगी। गुरुवार को अचानक तारीख बदलने के आदेश के जारी होने पर अब नई चर्चाएं शुरू हो गई है। अब चर्चा है कि 7 जनवरी से पहले प्रदेश में दो या तीन नए मंत्री सरकार के मंत्रिमंडल में शपथ ले सकते हैं। इसी वजह से तारीखों में बदलाव किया गया है। इससे पहले भी पंचायत स्तरीय चुनाव के आरक्षण की तारीख को सरकार ने बदला था।