मालखरौदा | विकासखंड के विभिन्न गांव में निवासरत किसानों द्वारा धान फसल कटाई की परली को ना जलाने को लेकर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय मालखरौदा द्वारा किसानों से अपील किया गया है। उन्होंने कहा कि फसल कटाई के बाद खेत में बचे फसल के अवशेष को जलाने से वातावरण में जहरीली गैस जैसे मेथन कार्बन मोनोऑक्साइड नाइट्रेट ऑक्साइड से निकलने वाले गैस से प्रदूषण फैलता है जो मानव के साथ-साथ पशुओं के लिए भी हानिकारक होता है। वहीं, फसल अवशेष जलाने से मिट्टी में उपलब्ध सुक्ष्म जीव भी नष्ट हो जाते हैं उस जमीन की उर्वरक क्षमता में कमी देखने को मिलता है। इसके साथ ही जमीन के अंदर-बाहर मित्र जीव जैसे केंचुए, मकड़ी, बैक्टीरिया, फफूंद, चीटियां आदि नष्ट हो जाती हैं।