संभाग स्तरीय युवा उत्सव में कांकेर जिला ने 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से ऊपर दोनों ही वर्ग में स्थान प्राप्त किया। पंथी नृत्य में प्रथम स्थान, मांदरी एवं गेड़ी में दूसरा, रावत नाचा में प्रथम, लोकगीत में दूसरा स्थान तथा 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में लोकगीत में प्रथम, पंडवानी में प्रथम, भरत नाट्यम में प्रथम, कथक में दूसरा, भौंरा में प्रथम तथा गेड़ी दौड़ में प्रथम स्थान तरुणा जैन, शास्त्रीय गायन में दूसरा स्थान रानू निषाद को प्राप्त हुआ। मृदंगम में प्रथम, तबला वादन में तृतीय, खो खो में बालक प्रथम, खो खो में 40 वर्ष से ऊपर पुरुष प्रथम, खो खो में बालिका प्रथम, कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम, कबड्डी बालिका वर्ग में प्रथम, कबड्डी पुरूष 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में दूसरा स्थान एवं कबड्डी महिला 40 वर्ष से ऊपर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ’बेस्ट प्लेयर में 15 से 40 आयु वर्ग में तरनिक तेता एवं अभिषेक, बेस्ट प्लेयर 40 वर्ष से ऊपर में प्रभा जैन को पुरस्कृत किया गया।