जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार स्थापित किए जाने के लिए प्रोत्साहित करने एवं योजनाओं की जानकारी देने हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा जनपद पंचायत नरहरपुर में 22 सितम्बर तथा भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोरर के मंडी परिसर में 24 सितम्बर को उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री युवा-स्वरोजगार योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त करने तथा औद्योगिक नीति 2019-24 मंे अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए विशेष प्रोत्साहन की जानकारी दी जाएगी, साथ ही बैंकों से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के संबंध में भी बताया जाएगा। शिविर में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला अंत्यावसायी ,जिला रोजगार अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक मार्गदर्शी बैंक के अधिकारियों द्वारा भी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उद्योग स्थापित करने हेतु इच्छुक युवक एवं युवतियॉ शिविर में सम्मिलित होकर उद्योग विभाग की जानकारी एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।