जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने कोरोना से मृत नरहरपुर तहसील के 09 मृत व्यक्तियों के आश्रितों के लिए 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत सहायता राशि मृतकां के आश्रितों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से तहसीलदार नरहरपुर द्वारा अंतरित की जायेगी।
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा कोरोना से मृत नरहरपुर तहसील के ग्राम कुरना निवासी मृतक रजूला बाई के निकटतम परिजन बलीराम, ग्राम साल्हेटोला निवासी कमल देव सलाम के आश्रित अंजना सलाम, ग्राम भनसूली निवासी रतनू लाल धु्रव के निकटतम परिजन श्रीमती राजोबाई, ग्राम देवीनवागावं निवासी पुरूशोत्तम के निकटतम आश्रित श्रीमती मीना बाई, ग्राम आंखीहर्रा निवासी सोनबती मंडावी के निकटतम परिजन बालू राम मंडावी, ग्राम थानाबोड़ी निवासी चैन सिंग के आश्रित परिजन मदमा, ग्राम कुरालठेमली निवासी पवन कुमार धु्रव के निकटतम आश्रित ज्योति धु्रव, ग्राम जामगांव निवासी राहीदा बेगम के पति यासीन खान तथा ग्राम देवीनवागांव के पुनेश्वर साहू की कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम परिजन हिमांशु साहू के लिए 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि सभी हिग्राहियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी।