राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला कार्यालय मेें आयोजित जन चौपाल में आज सोमवार को अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य को जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे आम नागरिकों के द्वारा 21 आवेदन प्रस्तुत किये गये। अपर कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिये। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जन चौपाल में पहुंचे विकासखण्ड कांकेर के ग्राम धनेलीकन्हार निवासी मनोज गंगवेर, जवाहर वार्ड कांकेर निवासी पंकज कौशिक, भानुप्रतापपुर सलिहापारा निवासी हिरोन्दा धु्रव, चारामा वार्ड क्रमांक-15 के प्रीति गुप्ता, नरहरपुर विकासखण्ड ग्राम भिरौद निवासी राजेश कुमार और कृष्ण कुमार, अन्नपूर्णापारा कांकेर के अशोक कुमार, जुनवानी के सुषमा कावड़े, अंतागढ़ राधेधर उइके, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के बरहेली निवासी भवन लाल, नरेन्द्र साय, बंशीलाल पटेल और झाड़ूराम पटेल, ग्राम मुड़धोवा के लक्ष्मण मरकाम, तारसगांव के लक्ष्मण सिंह शोरी, ठेलकाबोड़ के कृष्ण कुमार मटियारा, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के बांदे के शीला दास, डोंगरगांव के बिरबल कांगे, चारामा वार्ड क्रमांक-04 के लगनीबाई, जेपरा के इन्दिरा नागे और सिविल लाईन कांकेर के राधा भुआर्य ने आवेदन प्रस्तुत किये। अपर कलेक्टर ने प्रस्तुत आवेदनों पर संबंधित विभागों से त्वरित निराकरण कराने की भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *