सूरजपुर जिले के नगर पंचायत विश्रामपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। नगर पंचायत अध्यक्ष की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम यादव का नामांकन निरस्त हो गया है। उन्होंने निर्धारित फार्मेट में जाति प्रमाणपत्र जमा नहीं किया था। इसके अलावे दो अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन के साथ जाति प्रमाणपत्र जमा नहीं किया था, जिसके कारण उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है। नगर पंचायत विश्रामपुर के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने नीलम यादव को प्रत्याशी बनाया था। नीलम यादव वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष अशीष यादव की पत्नी हैं। विश्रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है। यहां प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को की गई। नीलम यादव द्वारा दूसरे राज्य का जाति प्रमाणपत्र जमा किया गया था। निर्धारित प्रारूप में जाति प्रमाणपत्र जमा नहीं करने पर इसकी शिकायत प्रत्याशी निर्मला यादव द्वारा की गई थी। सुनवाई के बाद निरस्त किए गए 3 नामांकन
रिटर्निंग आफिसर सूरजपुर एसडीएम शिवानी जायसवाल ने नीलम यादव सहित दो निर्दलीय प्रत्याशियों को नामांकन के साथ जाति प्रमाणपत्र जमा करने के लिए गुरूवार 3 बजे तक का समय दिया था। नीलम यादव निर्धारित समय तक जाति प्रमाणपत्र जमा नहीं कर सकीं। वहीं दो निर्दलीय प्रत्याशी भी जाति प्रमाणपत्र जमा नहीं कर सके। रिटर्निंग ऑफिसर शिवानी जायसवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी नीलम यादव सहित दो निर्दलीय प्रत्याशी सरिता यादव एवं निर्मला शर्मा का नामांकन निरस्त कर दिया है। भाजपा के लिए जीत हुई आसान
नगर पंचायत विश्रामपुर में भाजपा के लिए यह बड़ी जीत है। पिछले निकाय चुनाव में विश्रामपुर में कांग्रेस ने कब्जा किया था। नामांकन निरस्त होने के बाद भाजपा के लिए जीत की राह आसान हो गई है। भाजपा ने यहां निर्मला यादव को प्रत्याशी बनाया है जो राजेश यादव की पत्नी हैं। निर्मला यादव एवं राजेश यादव दोनों नगर पंचायत के पूर्व में अध्यक्ष रह चुके हैं।
