धमतरी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो सकता है। बताया जा रहा है कि प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन पत्र विचाराधीन है और आपत्तियों के चलते निरस्त होने की प्रबल संभावना है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचन अभिकर्ता ने ये आपत्ति जताई है। उनके मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा ठेकेदार के रूप में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निगम में हित रखते है। 14 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन प्रस्तुत अपर कलेक्टर इंदिरा देवरानी ने बताया कि महापौर के लिए 14 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन प्रस्तुत किया था, समीक्षा के बाद 12 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन स्वीकृत हुए है। एक अभ्यर्थी विजय गोलछा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र भरा था जिनका नामांकन अब विचाराधीन है। महापौर पद के लिए 19 लोगों ने भरा नामांकन चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, महापौर पद के लिए 19 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं, पार्षद पद के लिए 165 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। निगम के कुल 40 वार्डों में कड़ी टक्कर है। कांग्रेस ने एक मुस्लिम महिला को दिया टिकट कांग्रेस ने अपनी टिकट वितरण में विविधता का ध्यान रखते हुए एक मुस्लिम महिला को भी उम्मीदवार बनाया है। इस बार स्थानीय निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों चुनावी मैदान में उतरे है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *